प्रदेश में अगले साल जनवरी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना हैं। वहीं इससे संबंधित तमाम खेल उपकरण व अन्य संसाधनों की खरीद के टेंडर 25 दिसंबर तक पूरे करने की डेडलाइन तय की गई है। इसके बाद बचे करीब एक महीने में इन खेलों को भव्य बनाने पर काम किया जाएगा। बता दे कि खेल निदेशालय में इस संबंध में बैठक हुई, जिसमें ये निर्देश जारी हुए। वहीं इस बैठक में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने भी प्रतिभाग किया।
बैठक के दौरान, एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि राज्य और एसोसिएशन की सभी तैयारियां सही दिशा में चल रही हैं। वहीं एसोसिएशन 34 खेलों के लिए तैयार किए गए खेल स्थानों का दौरा करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) से अनुरोध करेगी। जिसके बाद वह जल्द ही स्थानों के अंतिम चयन की अनुमति दें या फिर समय रहते सुझाव देगी।
इसके अलावा, एक पत्र रेलवे को भी प्रेषित किया गया है, जिसमें विशेष ट्रेन चलाने का आग्रह किया है। क्योंकि राज्य में देश भर से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसलिए खिलाड़ियों के आने-जाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। बैठक के दौरान, एयरपोर्ट और राज्य के रेलवे स्टेशनों पर खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और अतिथियों के स्वागत के लिए खास इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं।