Uttarakhand By Election 2024: बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने की अपने प्रत्याशियों की घोषणा, इनपर जताया भरोसा

प्रदेश में लोक सभा चुनाव खत्म होने के बाद अब दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने हैं। वहीं अब कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ से लखपत बुटोला को पार्टी ने ने प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जहाँ भाजपा ने बदरीनाथ से पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। जबकि राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके साथ ही विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था।

इसके अलावा भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को उतारा है। आपको बता दे कि भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं।