‘Uttarakhand By Election’: उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ की शिकायत, कहा- आचार संहिता का कर रहे उल्लंघन

उत्तराखंड के बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। वहीं इसके लिए आचार संहिता जारी हो गई है। इसी बीच अब कांग्रेस आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची। वहीं इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। साथ ही धन-बल का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इसके बाद अब कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में कांग्रेस विधायक और पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को शिकायत पत्र सौंपा। साथ ही कहा कि 10 जुलाई को बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव होने हैं। इस चुनाव में भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के साथ ही बाहरी लोगों के माध्यम से चुनाव प्रभावित करने के लिए धन व शराब बांट रही है।

इसके अलावा शिकायत में कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी भाजपा नेताओं के वाहनों की चैकिंग भी नहीं की जा रही है। वहीं मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश के नंबरों की गाड़ियां चल रही हैं। जिसमें भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हैं।

वहीं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार का दबाव बनाया जा रहा है। यानी भाजपा उपचुनाव को धनबल, शराब व सरकारी मशीनरी के दम पर जीतना चाहती है। इसलिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की हैं। साथ ही उन्होंने मांग की कि मतदान तक बाहरी राज्यों से आए लोगों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर किया जाए।

शिकायत पत्र को सौपने के दौरान विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, रवि बहादुर, विरेंद्र जाति, अनुपमा रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, सलाहकार अमरजीत सिह, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, अभिनव थापर, सोशल मीडिया कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य, अनुराग मित्तल, गोपाल सिंह गड़िया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *