उत्तराखंड में जहाँ एक तरफ लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा जोरों शोरों से तैयारियों में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके सहने पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े नेता हरक सिंह रावत की बहू अनूकृति गुसाईं पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसकी पुष्टि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने की हैं। वहीं उनके अलावा कांग्रेस के दो अन्य नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।
बता दे कि प्रदेश में आगामी लोक सभा चुनाव से पहले ही दलबदल की राजनीति शुरू हो गई थी। वहीं अभी तक कई सारे कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। अभी भी ये सिलसिला जारी है। वहीं अब अनूकृति गुसाईं के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
हाल ही में हरक सिंह रावत का नाम पोखरा सफारी मामले में आया है। जिसमें ईडी ने उनसे पूछताछ की। वहीं उनकी पुत्रवधु अनूकृति गुसाईं से भी इस मामले में पूछताछ की गई। वहीं इसके बाद अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।