Uttarakhand Election 2024: आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार होगा बंद, और सीमाएं सील, जाने पूरी तैयारी

प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के अब महज दो दिन का समय शेष बचा है। वहीं सभी पार्टियां पूरे ताकत के साथ प्रचार में जुट गई है। वहीं आज बुधवार की शाम पांच बजे से ये चुनाव प्रचार थम जाएगा। जिसके बाद कोई भी पार्टी चुनावी प्रचार नही कर पाएगी। वहीं इसके अलावा सभी अंतराष्ट्रिय सीमाएं सील हो जाएंगी और शराबबंदी लागू हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने अति दुर्गम मतदेय स्थलों के लिए मंगलवार को 12 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है।

आपको बता दे कि राज्य में 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक प्रथम चरण में मतदान होना हैं। इसलिए मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी 17 अप्रैल की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार रोक दिया जायेगा। वहीं अब इसके बाद प्रत्याशी डोर-टु-डोर प्रचार कर सकेंगे। वहीं उत्तराखंड से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी शाम पांच बजे से सील हो जाएंगी। बता दे कि ये अंतरराष्ट्रीय सीमाएं प्रदेश के ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों से लगी हुई हैं।

वहीं आज 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में ड्राई डे रहेगा। उधर,अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मंगलवार को दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। जिसमें से 11 पोलिंग पार्टी उत्तरकाशी जिले और एक पिथौरागढ़ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *