उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से काफी अच्छा राज्य हैं, जहाँ सालभर देश विदेश से लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं। वहीं अब राज्य के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही हैं। बता दे कि देश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और इसे विश्व स्तरीय बनाने के उद्देश्य से योगनगरी ऋषिकेश को देश के 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस योजना के तहत अब ऋषिकेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। जिससे जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटकों को सुविधाजनक और रोमांचक अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की आर्थिकी भी मजबूत होगी।