प्रदेश की ग्रिष्माकालीन राजधानी गैरसैंण में मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से एक सितंबर को स्वाभिमान महारैली निकाली जाएगी। जहाँ इसे लेकर समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि राज्य में मूल निवास और सशक्त भू-कानून लागू किया जाए। साथ ही समिति पिछले काफी समय से मूल निवास, सशक्त भू-कानून और स्थायी राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर आंदोलनरत है।
वहीं समिति की ओर से अब तक देहरादून, हल्द्वानी, टिहरी, कोटद्वार, श्रीनगर आदि जगहों पर महारैली आयोजित की जा चुकी है। इसी कड़ी में अब गैरसैंण में महारैली आयोजित होने वाली है। कहा इसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
हालांकि, इसके बाद भी इन मांगो को पूरा नही किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। साथ ही जगह-जगह रैली निकालकर इस मुहिम से जन-जन को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।