प्रदेश सरकार ने स्थानीय लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि वे राज्य से बाहर के उन लोगों से भूमि न खरीदें , जिन्होंने भू कानून का उल्लंघन कर जमीनें खरीदी हैं। ऐसा करने से स्थानीय लोगों को वित्तीय नुकसान हो सकता है।
वहीं, अपर सचिव राजस्व आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि, राज्य में मौजूदा भू-कानून के उल्लंघन से जुड़े मामलों में प्रशासन स्तर पर कार्रवाई जारी है। लेकिन कार्रवाई के बीच ऐसी सूचनाएं आ रहीं कि राज्य से बाहर के लोग, जिन्होंने पहले भू-कानून का उल्लंघन कर जमीनें खरीदी हैं, अब वो लोग इन जमीनों को राज्य के लोगों को बेच रहे हैं। इसलिए स्थानीय जनता से अपील है कि वे ऐसे लोगों से किसी भी तरह से भूमि का सौदा न करें। जिससे की उन्हें भविष्य में किसी भी तरह का कोई वित्तीय नुकसान न हो।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यदि राज्य से बाहर के किसी व्यक्ति ने भू-कानून उल्लंघन कर राज्य में जमीन खरीदी है तो इस प्रकरण में भू-कानून के स्पष्ट प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिला स्तर पर डीएम को भी जमीनों की रजिस्ट्री में सतर्कता बरतने को कहा गया है।