प्रदेश में सोमवार डेमू ट्रेन में सवार बाजपुर निवासी भाजपा नेता का शव मिला, जिससे सनसनी फैल गई। वहीं उनकी मौत को लेकर आशंका जताई जा रही है कि हार्टअटैक के कारण उनकी मौत हुई होगी। वहीं रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत की खबर सुन परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर डेमू ट्रेन संख्या 05351 रुकी। इस दौरान सूचना मिली की एक ट्रेन में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल श्याम सिंह बोरा और दिनेश सिंह राणा मौके पर पहुंचे और शव को ट्रेन से नीचे उतारा। वहीं ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने बताया कि हार्टअटैक के कारण इस व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अनिल कुमार जोशी (63) पुत्र राजकुमार जोशी निवासी नंदपुर नरकाटोपा, बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) के रूप में की है। दूसरी तरफ मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के भाई ललित कुमार जोशी ने बताया कि अनिल बलरामपुर (यूपी) अपने बेटे के यहां मिलने गए हुए थे। जहाँ उनका बेटा अल्ट्राटेक कंपनी में कार्यरत है। उसके पास से वापसी के दौरान वह पंतनगर रेलवे स्टेशन से बाजपुर के लिए डेमू ट्रेन में सवार हुए थे। जहाँ बीच रास्ते में ही हार्टअटैक से उनका निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि अनिल कुमार जोशी का एक बेटा और बेटी है, दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है। वहीं उनकी मौत की खबर सुन उनकी पत्नी स्नेहा जोशी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।