रोडवेज बसों से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-4 की पॉलिसी लागू होने के बाद से जहाँ उत्तराखंड परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 बसों का संचालन बंद था, वह आज शुक्रवार से फिर शुरू हो जाएगा। बता दे कि बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने बसों के संचालन पर लगाई गईं पाबंदियां अब हटा दी है।
जहाँ बीते 14 नवंबर को दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 पॉलिसी लागू की थी। जिसके कारण उत्तराखंड परिवहन निगम की 194 सामान्य और 27 वॉल्वाे बसों का संचालन ठप हो गया था। वहीं दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। हालांकि, अब 22 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने पर दिल्ली सरकार ने रोडवेज बसों पर लगाई गईं पाबंदियां हटा दी हैं।
इस संबंध में दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों का पुन: संचालन शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार आज से परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की करीब 221 बसों का संचालन दिल्ली रूट पर शुरू हो जाएगा।
वहीं प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड परिवहन निगम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 पॉलिसी के तहत बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों पर लगी पाबंदियां हटा दी हैं। शुक्रवार से परिवहन निगम की सभी बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।