उत्तराखंड के लैंसडाउन में एक युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में गबन के आरोपी की हत्या कर उसका शव उत्तराखंड के लैंसडौन के जंगल में फेंक दिया गया। जिसके बाद मुरादाबाद जिले के थाना कटघर की पुलिस ने हत्या करने वाले की निशानदेही पर लैंसडौन पुलिस की मदद से ग्राम बिलांसू के जंगल से शव ढुंढा है। इस घटना को लेकर यूपी पुलिस ने बताया कि आरोपी मुरादाबाद से युवक को बिजनौर ले गए। जहाँ पर उन्होंने युवक की हत्या कर लैंसडौन के जंगल में उसका शव फेंक दिया।
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि प्रतापगढ़, यूपी निवासी अजय कुमार (26) पुत्र भोलानाथ मुरादाबाद में ही नौकरी करता था। लेकिन उसके खिलाफ मुरादाबाद के कटघर थाने में गबन का मुकदमा भी दर्ज है। जब पुलिस ने गबन की जांच की तो पूछताछ के दौरान पता चला कि अजय के एक परिचित नहटौर, बिजनौर निवासी अनमोल ने उसकी हत्या कर दी है। फिर पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में अनमोल ने बताया कि बीते चार जून को वह अजय को मुरादाबाद से बिजनौर ले गया था। यहां पहुँच कर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय की हत्या कर दी। वहीं उसके शव को लेकर वह लैंसडौन के बिलांसू गांव के जंगल में गहरी खाई में फेंक दिया था।
हालांकि, 11 जून को थाना कटघर के उप निरीक्षक बृजेश कुमार की सूचना पर लैंसडौन पुलिस, एसडीआरएफ एवं यूपी पुलिस ने मिलकर काफी देर खोज करके देर शाम अजय का शव खाई से बाहर निकाला। लेकिन जंगल की आग के कारण शव जल गया था। वहीं इसके बाद लैंसडौन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोटद्वार में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब इस मामले की जांच मुरादाबाद पुलिस कर रही है।