उत्तराखंड के चार लाख से अधिक मजदूरों के परिवार को राहत मिलने वाली है। जहाँ अब मजदूरों को हादसा होने पर मजबूर भटकना नहीं पड़ेगा। इसको लेकर उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने कवायद भी शुरू कर दी है। वहीं प्रदेश सरकार भी मजदूरों के संघर्ष भरे जीवन को आसान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
जैसा कि देखा जाता है कि किसी भी हादसे में मजदूर की मृत्यु, घायल या विकलांग होने पर पूरा परिवार को त्रासदी झेलनी पड़ती है। इसके मद्दे नज़र केंद्र सरकार ने मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए बीमा कराने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में अब कर्मकार बोर्ड ने काम शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, कर्मकार बोर्ड सभी मजदूरों का बीमा कराने जा रहा है। जिसके तहत मजदूर की सामान्य मृत्यु होने पर परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि हादसे में मृत्यु होने पर चार लाख और हादसे में विकलांग होने पर 40 हजार की धनराशि मिलेगी।
हालांकि, इस योजना का लाभ केवल उन्हीं मजदूरों को मिलेगा जो कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत हैं। इनमें करीब चार लाख श्रमिक हैं। इसके लिए कर्मकार बोर्ड अब बीमे के लिए कंपनी की तलाश कर रही है।