प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए नई नई योजनाएं ला रही हैं। वहीं इसी कड़ी में प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिला-बालिकाओं को स्वरोजगार के लिए वाहन देगी। जिसमें सरकार 50 फीसदी अनुदान (सब्सिडी) पर बाइक, स्कूटी, ऑटो और कार देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराएगी। जबकि शेष 50 फीसदी का ऋण दिया जाएगा। बता दे कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सारथी योजना के तहत पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले से इसकी शुरूआत होगी।
वहीं इस बारे में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से निर्भया फंड से इस योजना को वित्त पोषित किया जाएगा। साथ ही परिवहन विभाग महिला-बालिकाओं को वाहन चलाने का मुफ्त प्रशिक्षण और लाइसेंस भी देगा।
जानकारी के अनुसार, सरकार की महिला सारथी योजना के तहत पहले चरण में चार जिलों में 200 महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं अभी तक इस योजना को लेकर विभाग की तीन बैठकें हो चुकी हैं। वहीं पहले चरण में योजना शुरू होने के बाद इसको अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा।