Uttarakhand News: प्रदेश सरकार ने केंद्र के सामने रखा 37000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव, जल्द पूरा होने की हैं उम्मीद…

उत्तराखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर हैं। बता दे कि प्रदेश सरकार ने केंद्र के सामने राज्य की 37000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यह प्रस्ताव केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में सामने रखा।

बीते दिन सचिवालय में हुई वर्चुअल बैठक में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने राज्य में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में 41138 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जिनमें लगभग 37000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं। जहाँ अभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 9300 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने इनके मानदेय को बढ़ाने के साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को बढ़ाया जाने or अनुपूरक पोषाहार की धनराशि में भी वृद्धि करने का अनुरोध किया।

इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के वित्तीय मानकों में भी बढ़ोतरी की जाए। वहीं विभागीय मंत्री ने बताया कि, केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए समुचित प्रयास का आश्वासन दिया।

इस बैठक में निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता, राज्य परियोजना अधिकारी आरती बलोदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तरुणा चमोला आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *