प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती जल्द ही होने वाली है। इसे लेकर एक नया अपडेट आया है बताया जा रहा है कि ये भर्ती दो चरणों में होगी। वहीं शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलाई महीने तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। बता दे कि पहले चरण में 2,917 पदों पर जिलेवार विज्ञप्ति जारी की जाएगी, इसके बाद दूसरे चरण में 451 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा के तहत सहायक अध्यापक एलटी की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र कराने, सभी विद्यालयों में समय पर पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने एवं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के निर्देश दिए है।
शुक्रवार को अपने शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मंत्री ने शिक्षक भर्ती में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका व अन्य विभागीय निर्णयों के दृष्टिगत बेसिक शिक्षकों के कुल खाली 3368 पदों पर भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी।