Uttarakhand News : फिर एक और साजिश…! रुड़की में छावनी के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलिंडर मिलने से मच गया हड़कंप, पुलिस जांच में जुटीं

उत्तराखंड में फिर एक बार ट्रेन हादसा होने से टल गया। बता दे कि शनिवार को लक्सर-रुड़की रेलवे ट्रैक पर ढंडेरा क्षेत्र में छावनी के पास भूछड़ी रेलवे से करीब 300 मीटर आगे सुबह पौने सात बजे तीन किलो का एक खाली गैस सिलिंडर मिला। पटरी पर सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद ढंडेरा स्टेशन मास्टर ने सिलिंडर को कब्जे में लिया। वहीं अब जीआरपी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह बीसीएन मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी कि ट्रैक पर एक सिलिंडर पड़ा है। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल पोस्ट लक्सर के एसआई नरेंद्र सिंह नेगी और रुड़की के एएसआई बसंत लाल मौके पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने देखा कि ट्रैक पर किमी 1553/1 अप लाइन के बीच तीन किलो का एक सिलिंडर पड़ा था।

वहीं, रेलवे अफसरों का कहना है कि जिस जगह पर गैस सिलिंडर मिला, वहां पर रेलवे पटरी के एक ओर सैन्य एरिया की दीवार है। जब रेलवे की टीम ने सिलिंडर उठाया तो वह खाली था, जिसे स्टेशन मास्टर ढंडेरा ने कब्जे में ले लिया।

गौरतलब, रुड़की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलिंडर मिलने से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई लोगों का कहना है कि ये कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है। वहीं जीआरपी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *