Uttarakhand News : बड़ा हादसा होने से टला…, नैनी-दून जनशताब्दी को पटरी से उतारने की साजिश हुई नाकाम, पटरी पर रखा था लोहे का खंभा…

देहरादून से यात्रियों को लेकर काठगोदाम जा रही नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन बीते बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। जहाँ इस साजिश को लोको पायलट की सूझबूझ से विफल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ आपराधिक तत्वों ने ट्रैक पर लोहे का पोल रखा था। लेकिन लोको पायलट ने दूर से पोल को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात रुद्रपुर सिटी स्टेशन से 500 मीटर दूर यूपी सीमा में स्थित बिलासपुर क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का पोल रख दिया था। जहाँ इसी ट्रैक से करीब साढ़े नौ बजे देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी-दून जन शताब्दी ट्रेन को गुजरकर जानी थी।

वहीं जब बिलासपुर क्षेत्र में ट्रेन होम सिग्नल के पास पहुंची तो लोको पायलट को ट्रैक पर कुछ सामान रखा दिखा। जिसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। वहीं अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में हलचल मच गई। इसके बाद ट्रेन घटनास्थल से चंद मीटर पहले जाकर रुक गई।

ट्रेन रोककर, लोको पायलट ने नीचे उतरकर देखा तो रेलवे ट्रैक पर आर-पार लोहे का एक पोल रखा मिला। इसे देख पायलट ने इसकी सूचना रुद्रपुर सहित स्टेशन अधीक्षक बिलासपुर व जीआरपी-आरपीएफ को दी। वहीं सूचना मिलने पर टीम पहुंची और पोल को ट्रैक से हटाकर अलग किया। इसके बाद वहाँ से ट्रेन 20 मिनट देरी से काठगोदाम के लिए रवाना हुई। वहीं अब इस घटना के बाद से आरपीएफ, जीआरपी की टीमें यूपी पुलिस के साथ मिलकर साजिश करने वालों को ढूँढने मे जुटी है। साथ ही रेलवे प्रशासन रामपुर स्थित जीआरपी थाने में केस दर्ज कराने की कार्रवाई कर रहा है।

अज्ञान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन टीमें कर रही जांच

बताया जा रहा है कि बुधवार रात रुद्रपुर स्टेशन से 500 मीटर आगे रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रखे जाने के मामले में रामपुर जिले के बिलासपुर थाने में अज्ञात अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में अवांछनीय तत्वों को चिह्नित करने के लिए जीआरपी, आरपीएफ एवं पुलिस की टीम टीमें गठित की गई हैं। जोकि जांच में जुटी हुई हैं।

वहीं राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया कि बुधवार की देर शाम रुद्रपुर स्टेशन से आगे रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रखे जाने की सूचना लोको पायलट ने दी। जहाँ अब इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों को जांच के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *