उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट गुरूवार को राज्यसभा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जोशीमठ के ओबीसी क्षेत्र को आरक्षण की राष्ट्रीय अनुसूची में शामिल करने का मुद्दा उठाया।
महेंद्र भट्ट ने बताया कि यहाँ के क्षेत्रवासी कई बार केंद्र सरकार से इसके लिए अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन अभी भी इसपर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस मुद्दे को राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान भट्ट ने सरकार सामने रखा, और ध्यान आकर्षित करते हुए सीमांत जिले चमोली में जोशीमठ ब्लाक के पेनखंड क्षेत्र को केंद्रीय ओबीसी अनुसूची में शामिल करने की भी मांग उठाई।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह क्षेत्र 43 ग्राम पंचायतों, 73 जातियों के 48 हजार 202 लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों के समग्र विकास के लिए लंबे समय से ओबीसी आरक्षण देने की मांग हो रही है। इसके बावजूद भी 2016 में राज्य सरकार ने उन्हें ओबीसी का दर्जा दिया। जहाँ अभी सरकारी सेवा में इस क्षेत्र के लोगों को 14 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जा रहा, फिर भी ये केंद्रीय सेवाओं में ओबीसी आरक्षण के लाभ से वे वंचित हैं।
उन्होने कहा कि इससे पूरा क्षेत्र 27 फीसदी केंद्रीय आरक्षण की सुविधा से वंचित रहता है। साथ ही महेंद्र भट्ट ने केंद्र सरकार से तिब्बत सीमा क्षेत्र के अपनी दूसरी पंक्ति के सैनिकों की मांग को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध भी किया।