उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना कर की और भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया। वहीं, सोमवार को सीएम धामी अगस्तयमुनि के स्यालसौड़ में आयोजित अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हर उम्र के वर्ग को छूने की कोशिश की, जिसमें वह सफल रहे। इस कार्यक्रम में सीएम ने बच्चों से दुलार तो बड़ों से स्नेह के साथ मुलाकात की। जबकि बुजुर्ग और मातृशक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने ढोल-दमाऊं वादकों से भी मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम जानी। साथ ही उन्हें लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करने के प्रति धन्यवाद भी दिया। जबकि सीएम धामी ने स्वयं भी ढोल को अपने कांधों पर रखा और कुछ देर तक थाप भी दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक अलग अंदाज में दिखाई दिए। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने सुबह की सैर करते हुए ढाबे में चाय की चुस्की ली, फिर महिलाओं के साथ बैठ गोबर के दिए भी बनाए।