उत्तराखंड में अब नियो मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार से राज्य मेट्रो रेल कारपोरेशन की उम्मीद टूट चुकी हो, लेकिन अब राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट को खुद पूरा करने का फैसला किया है। इसके लिए अब उत्तराखंड सरकार ही नियो मेट्रो परियोजना को 100 फीसदी फंडिंग करेगी। बता दे कि सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लगी।
वहीं इसके बाद अब पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड में मेट्रो प्रोजेक्ट को रखा जाएगा। जहाँ देहरादून की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लंबे समय से मेट्रो नियो प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार काम कर रही है। साथ ही इसके लिए उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से प्रोजेक्ट बनाकर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र को भेजा गया था।
हालांकि, इस प्रस्ताव को डेढ़ साल बाद भी केंद्र ने हरी झंडी नहीं दी है। जिसे देखते हुए अब यूएमआरसी ने नया प्रोजेक्ट बनाकर शासन के समक्ष प्रस्तुत किया है। वहीं इस प्रोजेक्ट में नियो मेट्रो के लिए 100 फीसदी फंडिंग राज्य सरकार करेगी। इसे लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया है। फिर भी कैबिनेट में इसके लिए प्रस्ताव लाना बाकी है। लेकिन इससे पहले इन्वेस्टमेंट बोर्ड की भी सहमति ली जाएगी।
वहीं मेट्रो रेल कारपोरेशन के मुताबिक 100 फीसदी फंडिंग राज्य सरकार करेगी। लेकिन इसका माॅडल कैसा होगा अभी तय नहीं है। इसके लिए जो अब तक तैयारी हुई है उसके अनुसार 40 प्रतिशत रकम राज्य सरकार से प्रोजेक्ट में निवेश कराने की तैयारी है, जबकि 60 प्रतिशत रकम राज्य सरकार की गारंटी पर लोन लिया जाएगा।