प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगले साल की चारधाम यात्रा को लेकर अभी से तैयारी पर लग गए हैं। जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल्द यात्रा प्राधिकरण का गठन कर अगले साल की चारधाम यात्रा के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं। इसके अलावा, राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए हर सप्ताह उच्च स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए है। सीएम धामी ने कहा कि इस साल चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न हो गई। जोकि प्रदेश की आर्थिकी का आधार है।
वहीं, चारधाम यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्था और प्रबंधन हो सके, इसके लिए शीघ्र प्राधिकरण का गठन कर अधिकारी 2025 की चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट जाएं। साथ ही उन्होंने प्राधिकरण गठन से पहले सभी हितधारकों की राय ली जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि, बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाने के साथ, यात्रा से संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएं।
इसके अलावा, आपदा काल में क्षतिग्रस्त हुए चारधाम यात्रा के मुख्य मार्गों के साथ ही आंतरिक मार्गों को भी प्राथमिकता देते हुए ठीक किया जाए। साथ ही प्रदेश में राष्ट्रीय खेल का आयोजन महत्वपूर्ण है। इसलिए उन्होंने इसकी तैयारियों के लिए सचिव स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर सप्ताह समीक्षा बैठक करने के लिए निर्देश दिए।