Uttarakhand News : सीएम धामी ने किच्छा में अभिनंदन समारोह में कहा- प्रदेश में नहीं चलने देंगे थूक जिहाद, समाज को आगे आने की जरूरत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को किच्छा दौरे पर रहे। जहाँ सबसे पहले उन्होंने खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स के कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने नागरिक अभिनंदन समारोह में शिरकत की। इस मौके पर सीएम धामी ने देश- प्रदेश में चल रहे खाने में थूक की घटना को लेकर कहा कि प्रदेश में थूक जिहाद नहीं चलेगा। समाज को इस तरह के लोगों के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान, सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी हम पक्षपात नहीं समानता के लिए लागू करने जा रहे हैं। इसके अलावा, सीएम ने पंतनगर में डा. आंबेडकर पार्क में आंबेडकर की आदमकद मूर्ति लगाने, अटरिया रोड का बचा निर्माण पूरा करने, बड़िया में आपदा में बहे पुल का निर्माण करने और दरऊ पर पार्क और तालाब का सुंदरीकरण करने की घोषणा भी की।

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 70 फीसदी रोजगार दिलाने की दिशा में काम करेंगे। सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने वाला है जबकि किच्छा में एम्स 2025 में शुरू होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *