Uttarakhand News : सीएम धामी ने विदेश मंत्री को म्यांमार फर्जी नौकरी रैकेट मामले में हस्तक्षेप का किया अनुरोध, भेजा पत्र…

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को पत्र भेजा। इस पत्र में उन्होंने म्यांमार के फर्जी नौकरी रैकेट मामले में विदेश मंत्रालय से राजनयिक हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। वहीं पत्र मे इस संबंध में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी का भी हवाला दिया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री से इस संबंध में फोन पर बात भी की।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने पत्र में मीडिया रिपोर्ट की सूचना का भी जिक्र किया है। जहाँ कई मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी आई है कि आकर्षक नौकरी के नाम पर थाईलैंड से करीब कई भारतीय म्यांमार के फर्जी नौकरी रैकेट के हवाले कर दिए गए। जिसमें उत्तराखंड राज्य के 15 से अधिक पुरुष और नौ महिलाओं को वहाँ पर बंधक बनाकर रखा गया हैं। सीएम धामी ने विदेश मंत्री को पत्र लिख कहा कि, मैं आपको इस विषय के संदर्भ में आपातकालीन आधार पर लिख रहा हूं।

सीएम धामी ने लिखा कि उत्तराखंड के 15 पुरुषों और नौ महिलाओं को म्यांमार में धोखाधड़ी वाले कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया गया है। जिससे पीड़ितों के परिवारों में काफी परेशानी और मानसिक पीड़ा पैदा की हैं । वहीं अब इससे उत्तराखंड के लोगों में गहरा डर उत्पन्न हो गया है। इसलिए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैं आपके कार्यालय से तत्काल राजनयिक हस्तक्षेप करने और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह करने के लिए बाध्य हूं। जिससे सभी निर्दोष व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया जा सके और वापस लाया जा सके।

उन्होंने कहा, उत्तराखंड अपने नागरिकों के कल्याण के बारे में बहुत चिंतित है और उन्हें सुरक्षित रूप से घर वापस लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्रालय से प्राथमिकता और तत्काल सहायता चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *