Uttarakhand News : सीएम धामी से चारधाम पुरोहितों ने की मुलाकात, सीएम का आश्वासन- चारधाम यात्रा प्राधिकरण के गठन में तीर्थ पुरोहितों और हितधारकों से ली जाएगी राय

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम को पांच सूची मांगपत्र सौंपा। वहीं चारधाम प्राधिकरण के गठन को लेकर सीएम धामी ने कहा कि इसके लिए तीर्थ पुरोहितों और हितधारकों से भी राय ली जाएगी। इसके अलावा उन्होंने तीर्थपुरोहितों की मांग पर प्रत्येक धाम में आयोजित होने वाले दो धार्मिक आयोजनों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से वित्तीय सहायता देने पर सहमति जताई।

बता दे कि मंगलवार को सीएम कैंप कार्यालय में इस मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अब यात्रा के दूसरे चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही व्यवस्थाएं खुली रखी जाएगी।

इस दौरान महापंचायत के पदाधिकारियों ने सीएम को उनके तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई भी दी। वहीं चारधाम के नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए कानून बनाने के उनके निर्णय की सराहना की। महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने मुख्यमंत्री धामी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।

इस मुलाकात के दौरान सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, महापंचायत के किशोर भट्ट, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, चारधाम महापंचायत के मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल, उपाध्यक्ष अमित उनियाल, गंगोत्री धाम के आलोक सेमवाल, लखन उनियाल, सुरेश हटवाल, रमेश कोठियाल और चिंतामणि हटवाल आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *