कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का एक बयान काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। वहीं अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके बयान पर अपनी बात रखी हैं। सीएम धामी ने कहा कि सुशील कुमार शिंदे के बयान से ही आप कश्मीर में तब और अब के हालात में अंतर कर सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही कश्मीर जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। वहीं आज पूरी दुनिया देख रही है कि कश्मीर में कितनी शांति का माहौल है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने देखा है कि उनके राज्य को आतंकवाद में किसने धकेला, लेकिन आज वहाँ के क्या हालात हैं। कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात इसलिए कर रही है, क्योंकि उनका नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन है।