प्रदेश के हल्द्वानी शहर में बदलाव होने वाला है। जहाँ के 22 पार्कों की सूरत बदलने वाली है। इसके साथ ही अब नैनीताल शहर में पार्किंग निर्माण का काम भी तेजी के साथ होगा। बता दे कि शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने तेजी के साथ काम करने के निर्देश दिए।
इस बैठक के दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, प्राधिकरण के तहत 17 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें हल्द्वानी के 22 पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिनमें पहले फेज में आठ पार्कों की डीपीआर तैयार की जाएगी। जबकि 12 पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, हल्द्वानी में ठंडी सड़क के समीप लगभग चार करोड़ 13 लाख की लागत से पार्किंग का निर्माण कार्य, गरमपानी के समीप लगभग दो करोड़ 51 लाख की लागत से 70 वाहनों की क्षमता के पार्किंग स्थल का निर्माण हो चुका है।
इसके साथ ही रेस्टोरेंट, सिंधी चौक के पास 22 लाख की लागत से 26 वाहनों की क्षमता की पार्किंग, कलक्ट्रेट, नैनीताल के समीप 12 करोड़ 69 लाख की लागत से 192 वाहनों और सातताल के समीप दो करोड़ की लागत से 70 वाहनों की क्षमता वाले पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
इसे लेकर उन्होंने कहा कि, नैनीताल में सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण द्वारा नए पार्किंग स्थलों के निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, हल्द्वानी के अंतर्गत आवासीय प्रोजेक्ट के कार्य भी किए जाएंगे, इसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है।
15 दिन में पास होंगे आवासीय नक्शे
इस बैठक में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आवासीय भवनों के 15 दिन और व्यावसायिक भवनों के नक्शों को एक माह के भीतर स्वीकृति दिए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि, नक्शों पर आपत्ति एक ही बार लगाई जाए। ताकि लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। इसके अलावा मानचित्र की स्वीकृति के लिए विभिन्न विभागों से एनओसी प्राप्त करने मे जो समय लगता हैं उसके लिए भी संबंधित विभागों से चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में सचिव विजय नाथ शुक्ल, मुख्य वित्त अधिकारी ऋचांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।