उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव के मतदान संपन्न होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्य राज्यो में चुनाव प्रचार की डोर संभाल ली है। वहीं इसी कड़ी मे सोमवार को सीएम धामी लखनऊ पहुँचे। जहाँ वह लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को सशक्त और आधुनिक रूप से सुसज्जित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह आज जन-जन के बीच भी बहुत लोकप्रिय हैं।
सीएम धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि लखनऊ की देवतुल्य जनता पुन: प्रचंड बहुमत के साथ राजनाथ सिंह को विजय बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी को को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देगी। बता दे कि सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं उनके साथ मोहनलालगंज से पार्टी प्रत्याशी कौशल किशोर ने भी पर्चा भरा। वहीं नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान् से आशीर्वाद लिया।
वहीँ इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा मुख्यालय पहुँचकर रथ पर सवार हो रोड शो करते हुए कलक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। जहाँ राजनाथ सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार के समक्ष पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहे। वहीं सीएम धामी बरेली लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में आयोजित जनसभा में भी शामिल हुए।
वहीं लखनऊ में पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम धामी ने कहा कि 400 पार का नारा निश्चित रूप से पूरा होगा। क्योंकि आज जिस प्रकार से लखनऊ की सड़कों पर लोगों का उत्साह देखने को मिला, चार जून को जो परिणाम आने वाले हैं, वो स्पष्ट रूप से उसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पहले चरण का मत प्रतिशत जरूर कम था। वहीं जो लोग प्रधानमंत्री मोदी जी को पीएम बनाना चाहते हैं, वे सभी मतदान के लिए जरूर आए। कहा कि दूसरी पार्टी के लोगों ने मतदान में कम भाग लिया।
इसके अलावा सीएम धामी ने कहा भाजपा सरकार के कार्यकाल में यहाँ तेजी से विकास कार्य हुआ है। कई योजनाएं लागू की गई है। जबकि सपा और बसपा के कार्यकाल में यह पर माफिया राज था जोकि आज भाजपा की सरकार मे खत्म हो चुका है। यहाँ कानून व्यवस्था बहुत अच्छी हैं।
वहीं सीएम धामी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पूरे देश में समान नागरिकता लागू करने की बात कही है। वहीं उत्तराखण्ड आजाद भारत का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक कानून लागू किया।