Uttarakhand News : शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने की बड़ी घोषणा…प्रदेश में अगले साल से हर ब्लॉक के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन कराएगी सरकार…

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की हैं। बता दे कि उन्होंने कहा कि अगले साल से प्रदेश के हर ब्लॉक के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार भारत दर्शन कराएगी। यह घोषणा उन्होंने अमर उजाला द्वारा एससीईआरटी सभागार में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में की।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेधावी छात्रों को आईआईटी और आईआईएम समेत कई शिक्षण संस्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा। जबकि इस साल से हर ब्लॉक के दो छात्र-छात्राओं को भारत भ्रमण पर भेजा जाएगा। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने कहा, सरकारी विद्यालयों में आज पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें, जूते, स्कूल ड्रेस, छात्राओं को साइकिल दी जा रही हैं।

साथ ही अब इस साल से कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त नोट बुक भी दी जाएंगी। वहीं वर्तमान में जो विद्यालयों में शिक्षकों की कमी चल रही हैं वह जल्द दूर होगी। उन्होंने कहा कि हर प्राथमिक विद्यालय में 10 सितंबर तक दो से तीन शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी। वहीं विद्यालयों में 3,000 शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। जिसमें 476 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दिए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 1,100 शिक्षकों को 10 सितंबर से पहले नियुक्तिपत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा 1,500 सहायक अध्यापक एलटी के शिक्षकों की दो से तीन महीने के भीतर नियुक्ति हो जाएगी। साथ ही 749 प्रवक्ता भी जिलों को दे दिए गए हैं। 850 विद्यालयों में ई-लर्निंग व डिजिटल क्लास शुरू की जाएगी।

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इसे लेकर सरकार ने 100 करोड़ रुपये दिए हैं। वहीं अब कक्षा छह से 12वीं तक 70 फीसदी अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 600 से 1200 रुपये तक छात्रवृत्ति दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *