Uttarakhand News: सीएम धामी ने घोषणा..,पत्रकार कल्याण कोष का फंड होगा दोगुना, जाने पूरी खबर

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग में समीक्षा बैठक की। जिसके बाद उन्होंने घोषणा की कि पत्रकार कल्याण कोष का कॉरपस फंड पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम धामी ने पत्रकारों का ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों को परीक्षण करने के निर्देश दिए है।

बता दे कि मुख्यमंत्री धामी ने विभागीय बैठकों की समीक्षा निदेशालय कार्यालय में जाकर करने की शुरुआत सूचना विभाग से की। यहाँ पर करीब पांच घंटे बैठक चली, इस दौरान सीएम ने कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और फैसलों को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने कहा, कि सूचना तंत्र मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों का नोडल बनाया जाए। साथ ही सचिव सूचना को निर्देश देते हुए कहा कि वह विभागीय कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा करेंगे। वहीं कार्यों में तेजी लाने के लिए सूचना विभाग द्वारा ई-फाइलिंग प्रणाली का पूर्ण उपयोग करें। इस मौके पर उन्होंने सूचना विभाग के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण भी किया।

दूसरी तरफ उन्होंने कहा, सरकार और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने में सरकार के चेहरे के रूप में सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए, विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया और प्रचार माध्यमों से जनता को सरल भाषा में सरकार के कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी जाए। जनहित में सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यों की सक्सेस स्टोरी नियमित प्रकाशित हो। साथ ही विकास पुस्तिका डिजिटल रूप में भी प्रस्तुत की जाएं और फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्म निर्माण के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जाएं।

इस बैठक में विधायक उमेश शर्मा काऊ, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव सूचना शैलेश बगौली समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *