Uttarakhand News: सीएम धामी ने बढ़ते सड़क हादसे को लेकर दिए सख्त निर्देश, पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा सघन चेकिंग अभियान

प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती दिखाई हैं। जहाँ अब सीएम के निर्देश पर परिवहन आयुक्त कार्यालय ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत हर महीने चेकिंग अभियान संचालित किया जाना है। इस अभियान के दौरान वाहनों की ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने संभागीय परिवहन अधिकारियों, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों, परिवहन कर अधिकारियों व सभी संभागीय निरीक्षकों को पत्र भेजा है।

इस पत्र में अल्मोड़ा में बीते दिन हुए बस हादसे समेत 2018 व 2022 में हुई दो बड़ी बस दुर्घटनाओं का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों, मेलों व छुट्टियों के बाद अपने काम पर लौटने वाले स्थानीय ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज के सहयोग से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए।

इसके अलावा, पर्यटन, तीर्थयात्रा व शादी के सीजन के मौकों पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए। सबसे ज्यादा वाहनों में ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जाए।जहाँ शनिवार व रविवार के दौरान देहरादून, मसूरी व नैनीताल व अन्य पर्यटक स्थलों पर लोगों बड़ी संख्या में यात्रा करने आते हैं, जिनकी देर शाम या रात को वापसी होती है। इसलिए इन दो दिनों में अनिवार्य रूप से चेकिंग कराई जाए और नशे की हालत में वाहन चलाने या ओवरस्पीडिंग व ओवरलोडिंग करने वालों पर विशेष ध्यान दे।

उन्होंने कहा हैं कि, जांच के दौरान यदि वाहनों में तकनीकी दिक्कत पाई जाएं,हैं या फिर खराब वाहनों का संचालन हो रहा तो ऐसे वाहनों की फिटनेस तत्काल निरस्त की जाए। इसके अलावा, समय-समय पर सभी मार्गों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएं। साथ ही ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन पर वाहनों की फिटनेस जांच के समय वाहनों में अंडर रन प्रोटेक्शन, रिफलेक्टर, स्पीड गवर्नर की जांच हो।

पर्वतीय मार्गों पर रात के समय वाहनों पर रोक

दूसरी तरफ, इस पत्र में मोटरयान नियमावली के तहत पर्वतीय मार्गों पर रात में वाहन संचालन पर रोक लगाएं जाने को कहा गया है। साथ ही स्टेज कैरिज वाहनों का सेफ्टी ऑडिट कराने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *