Uttarakhand News: सीएम धामी ने हल्द्वानी में केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत का किया दावा, कहा- कांग्रेस करती हैं तुष्टिकरण की राजनीति

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी के सर्किट हाऊस में पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ के पुनर्निर्माण में लगातार तेजी आई है। इसी के कारण आज पूरे देश में केदारनाथ ने धार्मिक पर्यटन के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

सीएम धामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 20 नंबर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा बड़े अंतर से चुनाव में जीत हासिल करेगी। वहीं कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा से तुष्टिकरण और लोगों को बांटने की राजनीति की है। लेकिन केदारनाथ की जनता समझदार है और वह उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी। साथ ही भारी मतों से भाजपा के प्रत्याशी की जीत दिलाएगी।

इसके अलावा, सीएम धामी ने फसलों की एमएसपी में वृद्धि करने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, यह निर्णय देश के किसानों के लिए दिवाली का उपहार है। यह किसानों की आर्थिक उन्नति, समृद्धि का आधार बनेगा। साथ ही साथ इस निर्णय से कृषि क्षेत्र के समग्र विकास को गति भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *