Uttarakhand Nikay Chunav 2025: आज नामांकन कराने का अंतिम दिन, आयोग ने बैंक खाते में दी राहत, जाने…

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीँ आज सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। वहीं इस बार निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर नियम आसान कर दिया हैं। जिसके बाद अब प्रत्याशियों को बिना खाता खोले भी नामांकन जमा कराने का मौका मिलेगा, लेकिन शर्ते यह है कि उनको नामांकन के अंतिम समय तक बैंक की जानकारी देनी होगी।

आपको बता दे कि प्रत्याशियों को नामांकन के लिए अलग से बैंक खाता खोलने का प्रावधान है। इसके चलते ही राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की सुविधा के लिए शनिवार और रविवार को एसबीआई की विभिन्न शाखाएं, कोषागार, उप कोषागार को खुला रखाया था। इसके बावजूद भी प्रत्यसियों को बैंक खाता खोलने में परेशानी आ रही थी।

इसे देखते हुए आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने रविवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को बैंक संबंधी पत्र भेजा। इस पत्र में उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को बैंक खाता खुलने में देरी होने के मद्देनजर ये तय किया गया कि अधिकारी उनका नामांकन बिना बैंक जानकारी भी जमा करा लें।

हालांकि, उन्हें नामांकन के आखिरी दिन आखिरी समय तक खाते की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आयोग ने ये भी स्पष्ट किया हैं कि प्रत्याशी केवल एसबीआई ही नहीं, किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं। वहीं आज नामांकन का आखिरी दिन है। इससे पहले तीन दिन में बड़ी संख्या में नामांकन दर्ज हुए हैं।