उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से नया अपडेट आ रहा है। आयोग ने आज से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) के लिए आवेदन शुरू कर दिए है। इसके लिए आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया हैं।
वहीं, आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि लोअर पीसीएस भर्ती के लिए अभ्यार्थी चार जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन में गलती सुधार करने के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक संशोधन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं।