Uttarakhand Tourism : प्रदेश में नई पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना की होगी शुरुआत… निवेश बढ़ने से रोजगार के भी खुलेंगे द्वार…

उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन क्षेत्र में उद्योग करने वालो को बड़ी सौगात दी है। बता दे कि सरकार ने पर्यटन क्षेत्र में निवेश के लिए राज्य के छोटे निवेशकों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए नई पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। वहीं अब इस योजना से राज्य में होटल, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट, स्पाॅ, क्रूज बोट, योग सेंटर, जलक्रीड़ा पार्क समेत अन्य आतिथ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ने के साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार भी खुल जाएंगे।

जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा शुरू की गई पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना में पूंजी निवेश की सीमा एक से पांच करोड़ रुपये रखी गई है। जहाँ इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य के स्थानीय लोगों को न्यूनतम 70 प्रतिशत रोजगार की शर्त रखी है। जबकि निवेश प्रोत्साहन के लिए भी क्षेत्र वार श्रेणी निर्धारित की गई हैं।

वहीं इस योजना के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश करने पर अधिकतम 1.50 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान किया गया, जबकि मैदानी क्षेत्रों में निवेश करने पर अधिकतम 80 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

बता दे कि सरकार ने नई पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना में सब्सिडी का लाभ लेने के लिए तीन श्रेणियां बनाई गईं हैं। जो निम्न प्रकार हैं-

  1. ए श्रेणी- इसमें हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले का संपूर्ण क्षेत्र, देहरादून के कालसी, चकराता व त्यूनी तहसील को छोड़कर, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत और अल्मोड़ा तहसील में पूंजी निवेश का 15 प्रतिशत या अधिकतम 80 लाख की सब्सिडी व प्रतिवर्ष ब्याज दर में प्रतिशत चार लाख तक प्रतिपूर्ति और स्टाम्प शुल्क में शत प्रतिशत छूट मिलेगी।
  2. बी श्रेणी – इसमें अल्मोड़ा जिले के रानीखेती व अल्मोड़ा तहसील को छोड़कर शेष क्षेत्र, देहरादून का कालसी, चकराता, त्यूनी, बागेश्वर में गरुड़ तहसील, पौड़ी में कोटद्वार, लैंसडोन, यमकेश्वर, धूमाकोट तहसील, टिहरी में धनोल्टी व नरेंद्र नगर तहसील आएंगे। जहाँ इन क्षेत्रों में कुल पूंजी निवेश का 25 प्रतिशत या अधिकतम 1.20 करोड़ की सब्सिडी, ब्याज दर में प्रतिवर्ष पांच लाख व स्टांप शुल्क में छूट दी जाएगी।
  3. सी श्रेणी – इसमें उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिले का संपूर्ण क्षेत्र, बागेश्वर, पौड़ी व टिहरी जिले का वह क्षेत्र जो बी श्रेणी में नहीं आता है। यहाँ पर निवेश करने पर 30 प्रतिशत या अधिकतम 1.50 करोड़ की सब्सिडी, ब्याज दर में प्रतिवर्ष छह लाख प्रतिपूर्ति व स्टांप शुल्क में छूट का लाभ दिया जाएगा।

इस प्रोत्साहन योजना को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे का कहना है कि इससे प्रदेश में पर्यटन विकास के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं योजना में वित्तीय प्रोत्साहन का लाभ लेने वाले उद्यमियों को 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देना होगा। उन्होंने बताया कि यह योजना 2030 तक लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *