प्रदेश में पहाडों से लेकर मैदान तक बारिश का कहर जारी है। वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में आज शनिवार को भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।
वहीं प्रदेश के सभी जिलों में अगले दो से तीन दिनों में कई दौर की तेज बारिश होने के आसार है। जबकि देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में तेज और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते मलबा और बोल्डर आने से राज्य में 159 मार्ग पर आवागमन ठप है। जिसमें बार्डर रोड, राज्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग सभी शामिल हैं।