प्रदेश में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण जगह जगह तबाही का मंजर दिखाई दिया। वहीं आज भी पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।
दूसरी तरफ, भारी बारिश के कारण देवप्रयाग में गंगा खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है। जहाँ आज सुबह से अलकनंदा नदी के जलस्तर में पांच मीटर वृद्धि हुई है। देवप्रयाग स्थित सभी घाट नदी में डूब गए हैं। जबकि श्रीनगर में भी अलकनंदा का जल स्तर चेतावनी स्तर से ऊपर आ गया है।