प्रदेश में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आज मंगलवार को भी अधिकतर जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ कई दौर की भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।
वहीं प्रदेश में भारी वर्षा के कारण नदियाँ उफान पर हैं तो कहीं अब तक 387 सड़के बंद हैं। लेकिन इनमें 62 सड़कें खोल दी गई हैं। लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और बाड़ का खतरा बना हुआ है।