प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश मुसीबत का सबब बन गई है। वहीं इसके चलते भूस्खलन के कारण हर दिन सौ से अधिक मार्ग बंद हो रहे हैं। वहीं रविवार को प्रदेश में 135 मार्ग बंद हुए इससे पहले 109 मार्ग बंद थे यानी पूरे प्रदेश में 244 सड़कें बंद थी।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अनुसार, इनमें से 146 मार्ग को खोला गया है। लेकिन अब भी 98 मार्ग बंद हैं। इनमें एक नेशनल हाईवे, पांच राज्य मार्ग, आठ मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 82 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। यहाँ पर मार्गाें को खोलने के लिए 46 जेसीबी लगी हुई हैं। दूसरी तरफ प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज (सोमवार)को भी तेज बारिश होने की संभावना हैं।
इसी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।