प्रदेश में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी रही। तपती धूप और भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। वहीं अब मानसून की दस्तक के साथ थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं है। आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जहां प्रदेश के छह जिलों में आज भारी बारिश होने की आशंका हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, नैनीताल, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना हैं।
गौरतलब, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। साथ ही मौसम सुहाना हो गया है। दून में बारिश के चलते सड़कों और नालों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।