उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी है। जहाँ मैदान से लेकर पहाड़ों तक सुबह और शाम को हल्का कोहरा छा छाया रहता है। साथ ही पाला पड़ने से ठंड भी बढ़ रही है। हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलती है।
जहाँ आज राजधानी दून से लेकर कई मैदानी इलाकों में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे से हुई। जबकि, पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और कैम्पटी में बादल छाए हैं। वहीं, शीतलहर ने लोगों की परेशान हो रहे है।
दूसरी तरफ, प्रदेश के छह जिलों में छह और सात जनवरी को मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार छह जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं सात जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भी बारिश होने के आसार है। इसके अलावा, मौसम वैज्ञानिकों ने देहरादून में अभी मौसम शुष्क रहने और कोहरे छाए रहने की संभावना बताई है।