प्रदेश में बीते दिनों बारिश होने से गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि राजधानी दून में भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश के आसार है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसके अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत, देहरादून, टिहरी एवं पौड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं देहरादून में हल्की बारिश और बादल छाएं रहेंगे। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने 27, 28 और 30 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं इसके चलते पहाड़ों पर कहीं हल्का तो कहीं भारी भूस्खलन होने की भी आशंका जताई है।
गौरतलब, रविवार को हुई बारिश के बाद दून के तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं बारिश के कारण सड़क और नाली पानी से भर गए। कही कहीं नालियाँ चोक हो गई। इसके कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई।