उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। वहीं पर्वतीय जिलों में बुधवार को भी भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती हैं।
वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश का पूर्वानुमान जारी कर यह हिदायत दी कि, बारिश के दौरान लोग दिन के साथ रात के समय भी सतर्क रहें। खासकर उन संवेदनशील इलाकों में जहां भूस्खलन और चट्टान गिरने का खतरा अधिक है।
इसके अलावा राजधानी देहरादून में बारिश के चलते नालियों मे जलभराव से सड़कों में पानी भर रहा हैं। जिससे आम जनता को परेशानी हो रही हैं। नगर निगम के नालियों की सफाई न करने पर गलिया तालाब बन रही हैं।