Uttarkashi News : उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचे दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर, आज से शुरू होगा गगन शक्ति हवाई सैन्य अभ्यास…

प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर शुक्रवार को दो एमआई-17 हेलीकाॅप्टर ने लैंडिंग की। बता दे कि यह हेलीकाॅप्टर वायुसेना गगन शक्ति हवाई सैन्य अभ्यास के लिए आए हैं। वहीं इस अभियान के लिए सात पायलट सहित वायुसेना के 20 अधिकारियों व कार्मिकों की टीम भी यहाँ पहुँच गई है। जानकारी के अनुसार आज शनिवार से टीम यहां रात-दिन का अभ्यास शुरू कर सकती हैं।

आपको बता दे कि इससे पहले भी वर्ष 2018 में यहाँ पर गगन शक्ति अभ्यास के तहत अपाचे हेलीकॉप्टरों ने लैंडिंग की थी। वहीँ अब वर्तमान में वायुसेना की ओर से राजस्थान के पोखरण से देश की पश्चिमी और उत्तरी सीमा पर दस दिनों का गगन शक्ति अभ्यास शुरू किया गया है। इस में वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर रात-दिन अभ्यास में लगे हुए हैं।

वहीं इसी को लेकर शुक्रवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे गोरखपुर एयरबेस से एयरफोर्स की टीम यहां पहुंची है। यह टीम यहां रात्रि अभ्यास के लिए ग्राउंड लाइटिंग और कम्युनिकेशन का आवश्यक सामान लेकर आई है। कल शाम तक यहां सेटअप तैयार कर लिया गया था।

वहीं एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जुड़ी वायुसेना की कम्युनिकेशन टीम चार से पांच दिन पहले ही यहां पहुंच गई थी। वहीं इनकी सुरक्षा के लिए सेना के जवान तैनात की गई है साथ ही स्थानीय प्रशासन की ओर से एयर ट्रैफिक फ्यूल टैंकर, अग्निशमन जवानों की टीम और एंबुलेंस टीम तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *