प्रदेश में बीते दिनों से हो रही बारिश रविवार को थमी, जिसके बाद पारा द
फिर चढ़ गया। जिसकी वजह से लोग दिन के समय गर्मी ने परेशान रहे। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की बात कहीं हैं।
मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार, दून का अधिकतम तापमान दोपहर में सामान्य से दो डिग्री के इजाफे के साथ 32.3 डिग्री रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 23.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया है कि मौसम के बदले पैटर्न के कारण तापमान में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं अगर आने वाले दिनों की बात की जाएं तो अक्तूबर में प्रदेश भर में मौसम साफ रहने वाला है। साथ ही चटक धूप के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।