उत्तराखंड में जहाँ एक मैदानी इलाके गर्मी से तप रहे हैं। वहीं पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फवारी और बारिश होने से थोड़ी राहत हैं। वहीं आज भी पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। बताया जा रहा है कि मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने जारी पूर्वानुमान से बताया है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है।
वहीं बात करें राजधानी दून की तो यहाँ तापमा अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने के आसार है।