उत्तराखंड में प्रचंड गर्मी के बीच बारिश होने से काफी राहत मिली है। वहीं प्री मानसून की बारिश होने से अब अगले कुछ दिन तक मौसम खराब रहने वाला है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 से 30 जून तक मौसम खराब रहने के आसार जताया हैं। जबकि इसी बीच कुछ दिन बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि अब मानसून आने वाले दो से तीन दिन में प्रदेश में दस्तक दे सकता है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 24, 26 और 29 जून को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। जबकि पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ गरज के साथ बारिश व तेज हवाएं (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
इसी के साथ प्रदेश में 27, 28 और 30 जून को अलग-अलग स्थानों पर तूफान के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार मौसम विज्ञान केंद्र ने जताए हैं।