YouTuber Saurabh Joshi: हल्द्वानी के मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी से फिरौती मांगने वाला यूपी का युवक गिरफ्तार, शोर्टकर्ट में पैसे कमाने के लिए लॉरेंस विश्नोई गैंग का बताया नाम

उतराखंड के हल्द्वानी में रहने वाले मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को बीते दिनों एक फिरौती का पत्र आया। जिसको लेकर अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस ने अरुण कुमार(19) पुत्र पूरन सिंह निवासी थानपुर पोस्ट ऑफिस डाबरी थाना फैजगंज तहसील बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। जहाँ इस आरोपी द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

जानकारी के अनुसार, ये आरोपी पंजाब के किसी होटल में काम करता था। लेकिन इस होटल से निकाले जाने के बाद पैसे की तंगी के चलते और शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में आरोपी ने यह कदम उठाने की सोची थी। वहीं पुलिस ने आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर दी थी कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि वह बहुत भयभीत है। जिसके बाद पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, आरोपी ने पत्र में लिखा , “नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन बिश्नोई ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। अगर आप हमें नकद राशि नहीं देते है, तो ऐसे में आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। वहीं हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें। इस बीच आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा। साथ ही लिखा कि हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे। और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला ले। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आपका एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। साथ ही उसने लिखा कि यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं। जिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है, karanbishnoi5672, जय महाकाल”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *