उत्तराखंड मानसून सत्र : गैरसैंण में मानसून सत्र के पहले दिन ये तीन विधेयक हुए पेश, देखें….

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में बुधवार से तीन दिवसीय सत्र शुरू हो गया है। जहाँ सत्र के पहले दिन सदन में सबसे पहले पक्ष और विपक्ष ने केदारनाथ सीट से विधायक शैलारानी रावत और चंपावत सीट से पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वहीं सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेेमचंद अग्रवाल ने तीन अध्यादेश सदन पटल पर रखे। वहीं बुधवार को बारिश के साथ ही भराड़ीसैंण की वादियां घने कोहरे से घिरी रहीं। सुबह 11 बजे शुरू हुए सत्र में विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन संचालन के लिए कार्यमंत्रणा समिति की सिफारिशों से सदन काे अवगत कराया।

वहीं इसके बाद पक्ष और विपक्ष ने दिवंगत विधायकों को याद कर श्रद्धांजलि दी और उनके संस्मरणों काे साझा किया। जहाँ इस शोक प्रस्ताव से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चली। पहले दिन सदन के अंदर व बाहर विपक्ष शांत रहा।

इसके अलावा मंगलवार की रात को भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग-गैरसैंण मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से यातायात बाधित रहा, जिस वजह से सत्र के लिए गैरसैंण जा रहे अधिकारी भी बीच रास्ते फंसे रहे। जहाँ लोक निर्माण विभाग की मशीनरी ने युद्ध स्तर पर काम कर मार्ग से मलबा हटाकर यातायात बहाल किया।

विस मानसून सत्र में ये अध्यादेश हुए पेश

  • उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश-2024 किया पेश
  • उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) संशोधन अध्यादेश-2024 हुआ पेश
  • उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) संशोधन अध्यादेश-2024 को किया पेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *