केदारनाथ प्रतिष्ठा पद यात्रा: कांग्रेस के दिग्गजों के बीच दिखी नजदीकियां, एक साथ जलपान करते आए नजर, देखें….

प्रदेश में कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा जारी है। वहीं इसी बीच दिग्गज नेताओं के बीच नजदीकियां भी बढ़ रही हैं। रुद्रप्रयाग में यात्रा पहुँचने पर पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, रंजीत रावत ने साथ बैठक कर जलपान किया। वहीं यह केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा आज 31 जुलाई को चंद्रपुरी (अगस्तमुनि) से शुरू होकर कुंड होते हुए शाम तक गुप्तकाशी पहुंच जाएगी। जहाँ इस पद यात्रा की कुल दूरी 26 किमी रहेगी।

हालांकि, पूर्व सीएम हरीश और हरक सिंह कई बार एक-दूसरे पर सियासी पलटवार कर सुर्खियों में रह चुके हैं। लेकिन इस यात्रा में इनकी नजदीकी दिखी। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा रुद्रप्रयाग से आगे बढ़ गई है। पद यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दिया है।

बता दे कि रुद्रप्रयाग पहुंची यात्रा के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह, वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह ने एक साथ बैठक कर जलपान किया। जहाँ हरीश और हरक के बीच नजदीकियां देखने को मिली। वहीं अब आगामी केदारनाथ उपचुनाव को लेकर पार्टी नेता यात्रा में एकजुट दिख रहे हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं में भी जोश है।

वहीं आज बुधवार को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी यात्रा में शामिल होंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस यात्रा में आने के लिए कई राष्ट्रीय नेताओं को निमंत्रण भेजा है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस के बड़े नेताओं का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *