नारी शक्ति महोत्सव: सीएम धामी ने किया एक हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, दून को मिली बड़ी सौगात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित नारी शक्ति महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं हाथ में कलम पकड़ लें तो वेदों की रचना कर दें और तलवार ले लें तो धरा का मानचित्र बदल दें। वहीं शास्त्रों में भी कहा गया है कि जिस स्थान पर नारी की पूजा की जाती है वहां स्वयं भगवान निवास करते हैं। सीएम धामी ने कहा कि आज घर हो या युद्ध का मैदान, राजनीति हो या सिनेमा, वैज्ञानिक क्षेत्र हो या कृषि और शिक्षा का क्षेत्र महिलाओं ने हर जगह अपने आपको साबित करके दिखाया है।

वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री ने नारी शक्ति महोत्सव के तहत त्यागी रोड से लेकर बन्नू स्कूल मैदान तक भव्य रोड शो में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 1055.57 करोड़ रुपये की 600 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिनमें से 617.05 करोड़ की 270 योजनाओं का लोकार्पण और 438.52 करोड़ की 330 योजनाएं हैं।

बता दे कि यहाँ मौजूद सिलाई-कड़ाई का प्रदर्शन कर रही महिलाओं के बीच जाकर सीएम धामी ने उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में कन्या पूजन किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से द्रोणनगरी के विकास के लिए एक हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जा रहा है। ये योजनाएं देहरादून ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *